मोदी सरकार का बड़ा फैसला! इन स्कीम में 2028 तक मिलेगा मुफ्त अनाज

मोदी सरकार का बड़ा फैसला! इन स्कीम में 2028 तक मिलेगा मुफ्त अनाज
X

नई दिल्ली । कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक मुफ्त फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति जारी रखने की मंजूदी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार की ओर से किया जाएगा।

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा ”आज कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेएवाई) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत मुफ्त फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी है।” इससे एनीमिया और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी कम हो जाएगी। कुल वित्तीय प्रभाव 17,082 करोड़ रुपये होगा और 100% वित्त पोषण केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा।

Next Story