अमेरिकी कांग्रेस में 218-214 के अंतर से पारित हुआ विधेयक, अब राष्ट्रपति करेंगे दस्तखत

अमेरिकी कांग्रेस में 218-214 के अंतर से पारित हुआ विधेयक, अब राष्ट्रपति करेंगे दस्तखत
X

अमेरिकी राजनीति में बड़ा फैसला हुआ है। रिपब्लिकन नेतृत्व वाले देश की संसद के निचले सदन से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल टैक्स विधेयक को अंतिम मंजूरी मिल गई है। इसे ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का निर्णायक क्षण माना जा रहा है। बिल पर मतविभाजन के दौरान पक्ष में 218 सांसदों ने वोट किया। 214 सांसद इस विधेयक के खिलाफ हैं।

Next Story