हृदयविदारक घटना: सोते समय दबने से 23 दिन के नवजात की मौत

अमरोहा। अमरोहा के एक गांव में रविवार रात एक बेहद दुखद घटना सामने आई। गजरौला क्षेत्र में रहने वाले किसान दंपती के 23 दिन के नवजात की नींद में दम रुक जाने से मौत हो गई। परिवार पर अचानक आई इस त्रासदी से पूरे गांव में शोक की लहर है।
23 दिन पहले दंपती के घर बेटे ने जन्म लिया था। रविवार रात पति-पत्नी बच्चे को अपने बीच सुलाकर सो रहे थे। रात के किसी पहर बच्चे की सांस रुक गई। लगभग 11 बजे मां की आंख खुली तो उसने देखा कि बच्चा बिल्कुल शांत है और कोई हलचल नहीं दिख रही।
पत्नी ने तुरंत जगाया पति कोचौंकी मां ने तुरंत पास सो रहे पति को जगाया। दोनों ने बच्चे को संभालने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। घबराए दंपती तत्काल नवजात को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्साधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। मां की हालत बिगड़ गई, जबकि पिता भी सदमे में है। परिजन दंपती को संभालकर घर ले गए। दुख की स्थिति में परिवार ने इस घटना की कोई औपचारिक जानकारी पुलिस को देने से इनकार कर दिया।
