फिलीपींस में तूफान ‘कालमेगी’ का कहर, 241 लोगों की मौत; पूरे देश में आपातकाल घोषित

मनीला। फिलीपींस में आए भीषण तूफान ‘कालमेगी’ ने भारी तबाही मचाई है। देश के कई हिस्सों में तेज़ हवाओं और मूसलाधार बारिश के चलते कम से कम 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं। सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी (आपातकाल) घोषित कर दी है।
अधिकारियों के अनुसार, तूफान ने विशेष रूप से लूजोन द्वीप और आसपास के तटीय इलाकों में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। हज़ारों मकान पूरी तरह ढह गए हैं, बिजली और संचार व्यवस्था ठप हो गई है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं, लेकिन कई क्षेत्रों में पानी भरे होने से पहुंच बनाना मुश्किल हो रहा है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन परिषद (NDRRMC) ने बताया कि लगभग 20 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। सेना और नेवी की टीमों को राहत कार्यों में लगाया गया है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से शांति बनाए रखने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों तक भारी बारिश और तेज़ हवाएं जारी रह सकती हैं।
