दिल्ली ब्लास्ट केस में ED की बड़ी कार्रवाई: अल-फलाह यूनिवर्सिटी सहित 25 ठिकानों पर तड़के छापेमारी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी सहित 25 ठिकानों पर तड़के छापेमारी
X



नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तड़के बड़ा एक्शन लिया है। सुबह 5 बजे से हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी, उसके ट्रस्टियों, संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं से जुड़े 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। एजेंसी ने दिल्ली के ओखला स्थित यूनिवर्सिटी ऑफिस पर भी दबिश दी है।

सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई ब्लास्ट में सामने आए फंडिंग और नेटवर्क की जांच से जुड़ी है।

आखिर क्या है अल-फलाह का कनेक्शन?

10 नवंबर 2025 को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सफेद हुंडई i20 में हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत और कई घायल हुए थे। यह ब्लास्ट एक आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा पाया गया था, जिसकी जांच NIA और दिल्ली पुलिस कर रही है।

जांच में सामने आया कि इस मॉड्यूल से जुड़े कुछ लोग डॉक्टर थे।

सबसे बड़ा खुलासा—

मुख्य आरोपी उमर डॉक्टर के साथ-साथ अल-फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी था।

हालांकि यूनिवर्सिटी का कहना है कि:

उमर के खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं

कैंपस का इस्तेमाल किसी आतंकी गतिविधि के लिए नहीं किया गया

फिर भी ED को शक है कि फंडिंग और नेटवर्क का कुछ न कुछ सिरा यूनिवर्सिटी या उससे जुड़े संस्थानों से जुड़ता है, जिसके बाद आज का बड़ा एक्शन हुआ।


Next Story