आयुष्मान कार्ड बनवाने में वृद्ध लोगों को आ रही समस्या, ये करें 3 काम
देशभर में 70 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को केंद्र सरकार नेआयुष्मान योजना में शामिल किया है। इसके तहत पांच लाख तक का इलाज वर्षभर में ले सकते हैं, लेकिन आयुष्मान कार्ड बनवाने में बुजुर्गों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इसका कारण यह है कि अधिकांश वरिष्ठ नागरिकों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है। इससे उनका कार्ड नहीं बन पा रहा है, क्योंकि ओटीपी नहीं आ पा रहा है। इसके लिए अब उन्हें आधार कार्ड केंद्रों पर जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करवाना पड़ रहा है। इसके अलावा कई वरिष्ठ नागरिकों के फिंगर प्रिंट मशीन नहीं ले पा रही है।आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक जरूरी है, इसके बिना कार्ड नहीं बन पाएगा। यह प्रक्रिया 24 घंटे में पूरी हो सकती है। यदि आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा तो आसानी से घर बैठे यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।इलाज के दौरान बुजुर्गों को फिंगर प्रिंट की समस्या भी आ रही है। फिंगर प्रिंट मिलान नहीं होने से योजना का लाभ नहीं मिल पाता है, इसके लिए वह अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लें, ताकि जब भी अस्पताल में भर्ती हो तो योजना का लाभ मिल सके।
घर बैठे ऐसे करें आवेदन
आयुष्मान भारत योजना में कार्ड बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और फिर ओटीपी वेरिफिकेशन करें। सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आवेदन सबमिट करें। इसके बाद आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो सकेगा। यानी एक घंटे के भीतर ही आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।