सरकारी कर्मचारियों की दीवाली... 3 फीसदी बढ़ महंगाई भत्ता

नई दिल्ली। त्योहारों से पहले केंद्र सरकार ने करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) बढ़ाने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया।
सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में 3% की वृद्धि को मंजूरी दी है। यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी।
किसे मिलेगा फायदा?
49.19 लाख केंद्रीय कर्मचारी
68.72 लाख पेंशनभोगी
यानि कुल 1.17 करोड़ से ज्यादा लोग इस फैसले का सीधा लाभ उठाएंगे।
कितना पड़ेगा सरकार पर बोझ?
इस बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के खजाने पर सालाना 10,083.96 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा। हालांकि सरकार का मानना है कि यह बोझ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देने और उनकी क्रय शक्ति बढ़ाने के लिए आवश्यक है।
क्यों किया गया फैसला?
सरकार ने यह बढ़ोतरी मुद्रास्फीति दर और महंगाई के असर को संतुलित करने के लिए की है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को हर छह महीने में महंगाई भत्ता/राहत में संशोधन दिया जाता है, ताकि उन्हें बढ़ती महंगाई से सुरक्षा मिल सके।
त्योहारों पर राहत
दीपावली, दशहरा और अन्य त्योहारी सीजन को देखते हुए यह फैसला कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। इससे उनके हाथ में नकद आय बढ़ेगी और बाजारों में खपत भी तेज होगी।
