टायर फटने के बाद बस और कंटेनर में टक्कर, आग लगने से 3 की मौत

नंदयाल। आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में गुरुवार सुबह एक निजी बस और कंटेनर लॉरी के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब नेल्लोर से हैदराबाद जा रही बस का अचानक टायर फट गया।
टायर फटने के कारण बस चालक का नियंत्रण वाहन से पूरी तरह खो गया। अनियंत्रित बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे एक भारी कंटेनर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में देखते ही देखते भीषण आग लग गई।
हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दुर्घटना में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना, प्रशासन और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
