पाकिस्तानी वायुसेना ने तिराह घाटी में एयरस्ट्राइक, 30 लोगों की मौत

इस्लामाबाद/खैबर पख्तूनख्वा। रविवार देर रात करीब 2 बजे पाकिस्तानी वायुसेना ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तिराह घाटी इलाके में एयरस्ट्राइक की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन निर्मित J-17 विमानों से 8 लेजर-गाइडेड बम गिराए गए। इस हमले में लगभग 30 लोगों की मौत हुई है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर हमले के बाद के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि यह कार्रवाई तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ की गई। सेना के मुताबिक, टारगेट TTP का बम बनाने वाला ठिकाना था।
लोकल पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि TTP के दो बड़े कमांडर—अमान गुल और मसूद खान—यहां बम बना रहे थे और मस्जिदों में छिपकर गतिविधियां चला रहे थे। माना जा रहा है कि यह ऑपरेशन इन्हीं को खत्म करने के लिए किया गया था।
हालांकि इस एयरस्ट्राइक में आम नागरिकों की मौत ने स्थानीय स्तर पर नाराजगी बढ़ा दी है और सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
