मोबाइल शॉप पर सीजीएसटी की छापेमारी, ₹4 करोड़ का आईटीसी घोटाला पकड़ा


मोवा में बोगस बिलिंग से टैक्स चोरी, 98 लाख रुपए तत्काल जमा

रायपुर मोवा। सेंट्रल जीएसटी (CGST) की टीम ने मोवा स्थित तीन मोबाइल शॉप पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब ₹4 करोड़ का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) घोटाला पकड़ा है। जांच में खुलासा हुआ कि ये शॉप संचालक फर्जी चालानों के जरिए आईटीसी का अवैध लाभ ले रहे थे।

छापेमारी में क्या मिला

दुकानों से फर्जी बिल और दस्तावेज बरामद

कई महीनों से बोगस बिलिंग कर मोबाइल खरीद-फरोख्त

अवैध तरीके से टैक्स क्रेडिट का फायदा

सभी दस्तावेजों को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।

तत्काल वसूली

फर्जीवाड़ा पकड़ने के बाद कारोबारियों ने ₹98 लाख रुपए तुरंत जमा किए। उन्होंने जुर्माना और ब्याज सहित बकाया टैक्स भी जल्द जमा करने का आश्वासन दिया है।

कौन-कौन शामिल था कार्रवाई में

यह ऑपरेशन प्रिंसिपल कमिश्नर पराग बोलकर, जॉइंट कमिश्नर बीएन संदीप और असिस्टेंट कमिश्नर मिर्जा शाहिद बेग के निर्देशन में चला। लगभग 10 अधिकारियों की टीम ने तलाशी लेकर जरूरी दस्तावेज और साक्ष्य जब्त किए।

जांच जारी

फिलहाल सीजीएसटी की टीम बोगस बिलिंग नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य कारोबारियों की भी जांच कर रही है।

Next Story