रफ्तार का कहर, ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 4 महिलाओं की मौत; 24 घायल

रफ्तार  का कहर, ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली  को मारी टक्कर, 4 महिलाओं की मौत; 24 घायल
X

कन्नौज। जिले के भोगांव क्षेत्र में द्वारकापुर के पास ट्रैक्टर की लाइट खराब होने से सड़क किनारे खड़ा कर चालक लाइट की मरम्मत करने लगा। तभी पीछे से आए ट्रक ने ट्राली के टक्कर मार दी। जिससे ट्राली पलट गईऔर उसमें बैठी हर महिलाओ की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए।

कन्नौज जिले के थाना छिबरामऊ क्षेत्र के गांव कुंवरपुर निवासी वीरेंद्र सिंह की पुत्री थाना बिछवां के गांव बेलधारा में ब्याही है। उनकी पुत्री ने 10 दिन पहले पुत्र को जन्म दिया था। शुक्रवार को उसका नामकरण संस्कार था। वीरेंद्र सिंह अपने स्वजन के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से गांव बेलधारा गए थे। शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर वापस घर लौट रहे थे। तब ये हादसा हुआ ।

Next Story