इजरायल की आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सुरंग में छिपे हमास के 40 लड़ाके ढेर; लेबनान में भीषण हवाई हमले

इजरायल की आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सुरंग में छिपे हमास के 40 लड़ाके ढेर; लेबनान में भीषण हवाई हमले
X



यरुशलम। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने रफ़ाह क्षेत्र में भूमिगत सुरंगों में छिपे करीब 40 हमास लड़ाकों को मार गिराया है। सेना के अनुसार यह इलाका अब पूरी तरह इजरायल के नियंत्रण में आ चुका है।

अमेरिका और इजरायल के अधिकारियों के मुताबिक, गाज़ा की कई सुरंगों में लगभग 200 हमास लड़ाके फंस गए थे, जिनमें से अधिकांश को इजरायली बलों ने मार दिया है। कुछ लड़ाकों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण भी किया है।

विज्ञापन हटाएं – सिर्फ खबर पढ़ें

अमेरिका सहित कई देशों के मध्यस्थ हमास को युद्ध समाप्त करने और हथियार डालने के लिए बातचीत की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रस्तावित गाज़ा युद्धविराम योजना में भी हमास से हथियार छोड़ने की शर्त शामिल है।

इस बीच युद्ध में घायल हमास कमांडर मुहम्मद अल-वहाब की मौत की खबर सामने आई है, हालांकि हमास की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

---

लेबनान में दो जगह हवाई हमले, हिज़्बुल्लाह के ठिकाने नष्ट

इजरायल ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान के दो शहरों में दो जगहों पर हवाई हमले किए। इजरायल की सेना का कहना है कि निशाना बनाए गए भवनों का इस्तेमाल हिज़्बुल्लाह के ऑपरेटिव इजरायल पर हमले की योजनाएं बनाने के लिए करते थे।

ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब एक दिन पहले ही इजरायल और लेबनान के राजनयिकों ने पिछले वर्ष हुए युद्धविराम की स्थिति की समीक्षा करने पर सहमति जताई थी। हालांकि इजरायल पर अक्सर इस युद्धविराम के उल्लंघन के आरोप लगते रहे हैं।

Next Story