तकनीकी दिक्कतों से कई एयरपोर्टों पर चेक इन ठप बेंगलुरु में 42 उड़ानें रद्द

देश के कई एयरपोर्टों पर बुधवार सुबह से चेक इन सिस्टम में तकनीकी दिक्कतें आने के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। बेंगलुरु एयरपोर्ट को 42 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं, जबकि हैदराबाद एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जुट गई। दिल्ली में यात्रियों की सुविधा के लिए चेक इन प्रक्रिया को मैन्युअल रूप से संचालित किया गया।
वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों को बताया गया कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में दुनियाभर में बड़ी सर्विस आउटेज की सूचना है, जिसका असर एयरपोर्ट की आईटी सेवाओं पर पड़ा है। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने इसे पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि विंडोज में कोई तकनीकी समस्या नहीं आई है।
इधर इंडिगो ने भी 70 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं, जिनमें बेंगलुरु और मुंबई एयरपोर्ट से आने वाली फ्लाइट्स भी शामिल हैं। एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार इसके पीछे मुख्य कारण क्रू की कमी बताई जा रही है।
