फगानिस्तान में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.9


नई दिल्ली।

शनिवार देर रात अफगानिस्तान एक बार फिर भूकंप के झटकों से कांप उठा। राष्ट्रीय भूकंपीय विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रात करीब 11:05 बजे भूकंप आया जिसकी तीव्रता 4.9 मापी गई। इसका केंद्र धरती की सतह से केवल 10 किलोमीटर गहराई पर था, जिसे shallow depth (कम गहराई) की श्रेणी में रखा जाता है।

भूकंप के झटके तेज होने के कारण लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी तरह के नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं है।

कम गहराई, ज्यादा खतरा

विशेषज्ञों के मुताबिक कम गहराई पर आने वाले भूकंप (shallow depth) सतह पर ज्यादा असर डालते हैं। इस कारण भूकंप की तीव्रता भले ही मध्यम हो, लेकिन नुकसान की संभावना कहीं ज्यादा रहती है।

एक सप्ताह में तीसरी बार हिला अफगानिस्तान

यह भूकंप पिछले एक सप्ताह में तीसरी बार आया है।

इससे पहले भी दो बार झटके महसूस किए जा चुके हैं।

लगातार आ रहे इन झटकों से स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल है।

Next Story