हॉस्टल में भीषण आग, 5 लोग जिंदा जले
रूस की राजधानी मॉस्को में कुवैत अग्निकांड जैसा एक भीषण दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक छात्रावास की इमारत में आग गई गई। इस आग की चपेट में आने से 5 लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आनन-फानन में बिल्डिंग से कई लोगों को सुरक्षित भी बचा लिया गया।
रूसी समाचार एजेंसी TASS की रिपोर्ट के मुताबिक मॉस्को के उपनगर बालाशिखा में आग लग गई जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। इसी में रहने वाले 5 लोग जिंदा जल गए। रिपोर्ट के मुताबिक आग ने दो मंजिला इस इमारत को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था। जिसकी वजह से वहां फंसे लोगों को भी सुरक्षित निकालना काफी मुश्किल काम था, हालांकि आपातकालीन सेवाओं के चलते लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन 5 की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई।
इस रिपोर्ट के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी है वहां पर ज्यादातर विदेशी नागरिक रहते हैं। जो मॉस्को में काम करते हैं। वहीं मरने वालों में विदेशी नागरिक हैं या नहीं इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।