महाकाली चल समारोह: हाइटेंशन तार की चपेट में आने से तीन की मौत, 5 घायल
सिवनी। जिले के धूमा में गुरूवार की शाम करीब चार बजे माता महाकाली के चल समारोह के दौरान हाइटेंशन बिजली के तारों की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए लखनादौन सिविल अस्पताल में भर्ती किया है।लखनादौन एसडीओपी अपूर्व भलावी ने बताया कि धूमा में 21 फिट ऊंची माता महाकाली की प्रतिमा के विसर्जन के लिए शाम को चल समारोह निकाला जा रहा था। इसी दौरान माता महाकाली के एक खाली रथ को स्टेडियम की ओर से लाते समय रथ हाइटेंशन तारों के पास से गुजरा। इससे रथ में करंट फैलने से कुछ युवक झुलस गए।लोगों ने तुंरत घायलों की मदद कर सिविल अस्पताल लखनादौन में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने जांच के बाद तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। पांच घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इनकी हुई मौत
नीलेश पुत्र राकेश कुशवाहा (20),
रवि पुत्र मुन्नालाल विश्वकर्मा (30)
मुकेश पुत्र मुन्ना यादव (26)