झज्जर में भीषण एक्सीडेंट, भूसे से भरा ट्रक कार पर पलटा; 5 लोगों की मौत

X
By - राजकुमार माली |23 Dec 2025 11:24 PM IST
झज्जर। जिले में मंगलवार देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। सिलानी गांव के पास तूड़ी से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार पर पलट गया। हादसा शाम करीब आठ बजे हुआ। ट्रक के नीचे दबने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं।
जेसीबी मशीन से पहले कार में हुक डालकर उसे तूड़े के नीचे से बाहर निकाला गया। इसके बाद शवों को बाहर निकालने के लिए कार के ऊपरी हिस्से को जेसीबी की मदद से काटा गया। करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद शव बाहर निकाले जा सके। लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल भिजवा दिया।
Next Story
