पटना में होटल में लगी आग, खिड़कियों से लोगों ने लगाई छलांग: 5 घायल,15 को बचाया

पटना । शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में डाक बंगला इलाके में मेफेयर होटल में सोमवार को बड़े तड़के आग लग जाने के बाद वह अपना तकरीर मच गई और कई लोग होटल की खिड़कियों से चलांग लगा ने से घायल हुआ इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई गई है जबकि 15 अन्य लोगों को बचाया गया है।वहीं 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया गया कि जिस वक्त आग लगी, उस वक्त होटल के अंदर 25 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
इसके बाद एंबुलेंस भी मंगाई गई है। 5 लोगों को PMCH में भर्ती कराया गया है। वहीं, जान बचाने के लिए होटल के कमरे की खिड़की से कई लोगों ने छलांग लगा दी थी। हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि 'आग पर काबू पा लिया गया है। लगभग 2 घंटे का समय लगा। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास वाली बिल्डिंग भी खाली करानी पड़ी।'
'आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। जांच कराई जा रही है। अभी मौत की पुष्टि नहीं हुई है, कुछ लोगों के छलांग लगाने के बारे में जानकारी मिली है। कुल 15 लोग फंसे थे। जिनका रेस्क्यू किया गया है।'
होटल कर्मी नवनाथ मिश्रा ने बताया कि 'मीटर रूम नीचे है, वहीं से आग लगी थी। 15-10 लोग फंसे थे, जो निकल गए हैं। रात में 12 लोग ठहरे थे। जिस वक्त आग लगी सब बाहर भगाने लगे। आग फ्रंट से लगी थी तो कुछ लोगों ने खिड़की से छलांग लगा दी। होटल में कुल 15 कमरे हैं।'
