खाई में गिरी बस, 5 की मौत, 20 घायल
तमिलनाडु सलेम में एक बड़ा सड़क हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई है और 20 से अधिक यात्री घायल हैं।
पुलिस ने बताया है कि एक निजी बस यरकौड से सलेम जा रही थी। इस बस में कुल 56 लोग सवार थे। देर रात बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस एक दीवार से टकराकर खाई में गिर गई। इसके कारण पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गया। इस समय सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। गौरतलब है कि मंगलवार को नासिक में भी एक बस दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौके पर मौत हो गई थी और 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
Next Story