बम फटने से तीन नाबालिग समेत चार की मौत, तीन घायल
By - राजकुमार माली |12 May 2024 11:56 PM IST
पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में कबाड़ा तोड़ने के दौरान बम फटने से कबाड़ी दुकानदार मोटू मियां के अलावा तीन नाबालिगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि तीन नाबालिग गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है. घटना रविवार शाम पांच बजे की बतायी जा रही है. लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बम विस्फोट में कबाड़ी का काम करने वाले मोटू मियां और तीन नाबालिगों की मौत की सूचना है. घायल बच्चों को इलाज के लिए पलामू के मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Next Story


