भिंडी बाजार के वोट बैंक चिंता थी, तभी अयोध्या नहीं गए… राहुल-पवार और ठाकरे पर अमित शाह का हमला

भिंडी बाजार के वोट बैंक चिंता थी, तभी अयोध्या नहीं गए… राहुल-पवार और ठाकरे पर अमित शाह का हमला
X

गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को महाराष्ट्र के पालघर में चुनावी सभा संबोधित की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी को ‘राहुल बाबा’ कहते हुए शाह ने कहा कि उनको, शरद पवार और उद्धव ठाकरे को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिला था. मगर, ये लोग वहां नहीं गए. इनको अपने ‘भिंडी बाजार’ वाले वोट बैंक की चिंता थी.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल राम मंदिर के मुद्दे का समाधान किया बल्कि उसके निर्माण में भी सहायता की. राहुल गांधी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया गया था. मगर, वो वोट बैंक के खोने के डर से नहीं गए. भारतीय जनता पार्टी को ऐसा कोई डर नहीं है.

राहुल और कांग्रेस ने वीर सावरकर का अपमान किया

राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के फैसले का विरोध किया. शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे बताएं कि कांग्रेस नेता के इस रुख पर उनकी क्या राय है? कांग्रेस ने इसी तुष्टीकरण की राजनीति के कारण अनुच्छेद-370 को नहीं हटाया. राहुल और कांग्रेस ने वीर सावरकर का अपमान किया. ठाकरे को इस बारे में क्या कहना है?

शाह ने कहा, मैं इसको लेकर उद्धव ठाकरे से उनकी राय जानना चाहता हूं. उद्धव ये भी बताएं कि क्या वो एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन, जिन्होंने सनातन धर्म का अपमान किया, उससे सहमत हैं? वहीं, राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि उन्हें 20 बार नेता के तौर पर लांच और रीलांच करने की कोशिश की गई.

गृह मंत्री अमित शाहवो (राहुल गांधी) कैसे चंद्रयान को चंद्रमा पर लॉन्च कर सकते हैं? क्या वो और उनकी पार्टी पाकिस्तान को करारा जवाब दे सकती है? क्या वो नक्सलवाद और आतंकवाद का इस देश से सफाया कर सकते हैं? क्या भारत को समृद्ध बना सकते हैं?

Next Story