सीता ने इस अंदाज में दी राम को जीत की बधाई, अरुण ने जताया आभार
रामानंद सागर के टीवी सीरियल 'रामायण' में ‘राम’ का किरदार निभाकर सबके दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर अरुण गोविल की राजनीतिक पारी की शानदार शुरुआत हुई। उन्होंने भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। अरुण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) की कैंडिडेट सुनीता वर्मा को 10585 वोट से हराया। अरुण को कुल 5 लाख 46 हजार 469 वोट मिले।
अरुण की जीत पर उनके चाहने वाले उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच 'रामायण' में ‘सीता’ के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने भी इस खास मौके पर खुशी जाहिर की। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अरुण के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों सोफे पर बैठकर बात करते हुए दिख रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में जीत के लिए बधाई दी है। अरुण ने भी एक पोस्ट शेयर कर जनता का आभार जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम विक्ट्री साइन के साथ लेटेस्ट फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार।
आप सबने मुझ पर अपना विश्वास जताया मैं इसके लिए हृदय की गहराइयों से आपका धन्यवाद करता हूं। आपके इस विश्वास की कसौटी पर मैं संपूर्ण रूप से खरा उतरने का प्रयास करूंगा…जय श्री राम।” उल्लेखनीय है कि अरुण ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा शौहरत ‘रामायण’ में ‘राम’ के किरदार से ही मिली। आज भी वे जहां भी जाते हैं लोग उन्हें ‘राम’ समझकर खुशी से फूले नहीं समाते। यहां तक कि वे उनके पैर छूने लगते हैं।