इतिहास में पहली बार लोकसभा स्पीकर के लिए होगा चुनाव, ओम बिरला के सामने विपक्ष की ओर से के सुरेश बने उम्मीदवार

इतिहास में पहली बार लोकसभा स्पीकर के लिए होगा चुनाव, ओम बिरला के सामने विपक्ष की ओर से के सुरेश बने उम्मीदवार
X

नई दिल्ली । लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सहमित न बन पाने के बाद विपक्ष ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। के सुरेश विपक्ष के स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे। उधर, NDA की ओर से लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ने नामांकन दाखिल कर दिया है। यानी अब लोकसभा स्पीकर के चुनाव में NDA vs INDIA की जंग देखने को मिलेगी। इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहा हो।

लोकसभा के नंबरगेम की बात करें तो इस बार तस्वीर 2014 और 2019 के मुकाबले अलग है. एनडीए की अगुवाई कर रही बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन दो चुनाव बाद पार्टी पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 272 के जादुई आकंड़े से पीछे रह गई. लोकसभा में एनडीए का संख्याबल 293 है. वहीं, विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन राहुल गांधी दो सीट से जीते थे इस लिहाज से सांसदों की संख्या 98 थी. राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी है. ऐसे में पार्टी की सीटें भी अब 98 हो गई हैं. कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के 233 सांसद हैं. सात निर्दलीय समेत 16 अन्य भी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.

लोकसभा अध्यक्ष को लेकर सर्वसम्मति नहीं बनती है तो विपक्ष की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने की स्थिति के लिए भी भाजपा तैयार दिख रही है। राजनाथ सिंह और अमित शाह एनडीए के एक-एक दल से संपंर्क कर उनका समर्थन हासिल कर रहे हैं। वैसे भी एनडीए के पास सदन में पर्याप्त संख्या बल हासिल है।

Tags

Next Story