तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर.पिता-पुत्र की मौत
रूपापुर में हाईवे पर बुधवार शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की नाले में गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर शहर की ओर भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह है मामला
भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के गोहीलाव गांव के बाइक सवार अमित सेठ (45) और बेटा डुग्गु (10) दोनों बाइक से वाराणसी आ रहे थे। हाईवे पर पीछे से तेज गति से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार पिता और पुत्र हाईवे किनारे नाले में जा गिरे। आसपास के लोगों और राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पिता-पुत्र ने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भदोही से पहुंचे परिजन शव देखते ही बेसुध हो गए। थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया ने बताया कि आसपास मार्ग पर लगे सीसी कैमरे से आरोपी कार चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
टोल के डिवाइडर से टकराया डंपर
चोलापुर थाना क्षेत्र के बलरामगंज में नवनिर्मित टोल प्लाजा के डिवाइड से बुधवार को डंपर टकरा गया। आजमगढ़ से वाराणसी जा रहे डंपर चालक को झपकी आ गई थी। चालक ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।