नीलामी में केले के जिस आर्टवर्क को 53 करोड़ में खरीदा, उसे ही खा गए चीन के कारोबारी, जानें क्या बोले

नीलामी में केले के जिस आर्टवर्क को 53 करोड़ में खरीदा, उसे ही खा गए चीन के कारोबारी, जानें क्या बोले
X

चीन के क्रिप्टो उद्योगपति जस्टिन सन ने करीब 53 करोड़ रुपये में खरीदा गया केला खाया है। सुनने में ये हैरान करने वाली बात जरूर लग सकती है, लेकिन ये एकदम सच है। इतना ही नहीं, करोड़ों रुपये का केला खाकर उन्होंने यह भी कहा कि बाकी केलों की तुलना में यह बेहतर और स्वादिष्ट है। दरअसल, जस्टिन सन ने बीते सप्ताह न्यूयॉर्क स्थित सोथबी नीलामीघर में दीवार पर टेप से चिपकाए गए एक केले को 62 लाख डॉलर (करीब 52.37 करोड़ रुपये) में खरीदा था। आर्टवर्क कहे जा रहे इस केले को इटली के प्रसिद्ध कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाया है, जिसे कॉमेडियन नाम दिया गया है।

हांगकांग में इतालवी कलाकार मौरिज़ियो कैटेलन की कलाकृति को बताया प्रतिष्ठित

बता दें कि 29 नवंबर यानी शुक्रवार को हांगकांग के एक आलीशान होटल में स्टेज पर खड़े होकर सन ने अपने संबोधन में इतालवी कलाकार मौरिज़ियो कैटेलन द्वारा बनाई गई कलाकृति को "प्रतिष्ठित" करार दिया। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोों के सामने करीब 53 करोड़ का खेला खा डाला। इसके बाद उन्होंने केले के स्वाद को बेहतरीन बताते हुए कला और क्रिप्टोकरेंसी के बीच समानताएं भी बताईं।

6.75 करोड़ से शुरू हुई थी बोली

बीते सप्ताह कॉमेडियन नामक 2019 की कलाकृति की नीलामी बोली 8 लाख डॉलर (करीब 6.75 करोड़ रुपये) से शुरू हुई और जल्दी ही शुरुआती अनुमानों से आगे निकल गई थी। विजयी बोली लगाने वाले चीन के उद्यमी जस्टिन सन ने तब कहा, यह महज केला नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक घटना का प्रतिनिधित्व करती है, जो कला, मीम्स और क्रिप्टोकरेंसी समुदाय की दुनिया को आपस में जोड़ती है।

2019 में पहली बार बिका था केला

यह आर्टवर्क पहली बार 2019 में मियामी के आर्ट बेसल में प्रदर्शित किया गया था, जहां इसे 12 लाख डॉलर (उस समय लगभग 8.5 करोड़ रुपये) में बेचा गया था। बीते बुधवार को ताजे केले के साथ इस आर्टवर्क को फिर से नीलामी के लिए पेश किया गया।

ये है इसकी खासियत

इसकी खासियत यह है कि इसमें एक साधारण केला और डक्ट टेप का इस्तेमाल किया गया है। इस कलाकृति को बनाने वाले कैटेलन का कहना है कि यह आर्टवर्क समाज में हास्य और विडंबना को दर्शाता है। हालांकि, कई लोग इसे आर्ट के नाम पर मजाक मानते हैं और इसकी आलोचना भी करते हैं।

ट्रंप के समर्थक माने जातें हैं सन

बता दें कि चीनी कारोबारी जस्टिन सन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक माने जाते हैं। उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ट्रंप की योजनाओं की सराहना की है।

Next Story