वाराणसी लोकसभा से नरेंद्र मोदी 75620 वोट से आगे
वाराणसी समेत पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। आज सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। नतीजों के लिहाज से उत्तर प्रदेश की हॉट सीट वाराणसी पर विशेष नजरें हैं। मतगणना के बीच रुझान भी आने शुरू हो गए हैं। वाराणसी से पीएम मोदी आगे चल रहे हैं। वाराणसी में पीएम मोदी की जीत से आश्वस्त कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर और ढोड़ नगाड़े की थाम पर डांस कर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। शहर के नई सड़क स्थित गीता मंदिर गेट के पास भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल उड़ाए।
वाराणसी लोकसभा से पीएम मोदी 75620 मत से आगे
नरेंद्र मोदी 234780
अजय राय 159160
अतहर जमाल लारी 12270
राहुल गांधी करीब एक लाख वोटों से आगे
रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी 99002 मतों से आगे चल रहे हैं। अब तक राहुल गांधी को 189194 मत मिल चुके हैं।
भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 90192 मत मिले।
बसपा प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद को 6080 मिले।