पटना के बाढ़ में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत,पांच गंभीर रूप से घायल

पटना के बाढ़ में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत,पांच गंभीर रूप से घायल
X

पटनाः बिहार के पटना में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह की है. बख्तियारपुर-बिहारशरीफ फोरलेन पर मानसरोवर पंप के पास ट्रक और स्कॉर्पियों में टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे और आनन फानन में लोगों को गाड़ी से निकालने का काम किए.

सभी नवादा के रहने वालेः इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना के बारे में जानकारी के अनुसार सभी लोग नवादा जिले के नरहट के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार सभी लोग बाढ़ मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई.

झपकी आने के कारण हुआ हादसाः हादसे के बारे में परिजन रामचंद्र यादव ने बताया कि घटना अहले सुबह 3 बजे के आसपास की बतायी जाती है. नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र हमीदपुर बारा गांव निवासी मुकेश कुमार के पुत्र हीरालाल का बाढ़ के उमानाथ में मुंडन संस्कार था. सभी लोग मुंडन समारोह में शामिल होने जा रहे थे. उसी दौरान स्कॉर्पियो चालक को झपकी आयी और हादसा हो गया.

"सुबह तीन बजे घटना की जानकारी मिली. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी. सभी लोग उमानाथ घाट शामिल होने के लिए जा रहे थे. दो गाड़ी में लोग थे जिसमें से एक हादसे का शिकार हो गया." -रामचंद्र यादव, परिजन

पटना के बाढ़ में भीषण सड़क हादसा

स्कॉर्पियो में 11 लोग थे सवारः हादसा इतना भयावह था कि आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना की और उनके मदद से घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है. बता दें कि सभी लोग दो वाहन में सवार होकर जा रहे थे. आगे चल रही स्कॉर्पियो में चालक मिलाकर कुल 11 लोग सवार थे. फिल्हाल पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज जांच कर अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है. घटना की पुष्टि बख्तियारपुर थानाध्यक्ष देवानंद कुमार ने की है. सूचना पर बाढ़-2 के अनुमंडल पुलिस अधिकारी अभिषेक सिंह भी घटनास्थल पहुंचे.

"आज सुबह बख्तियारपुर में एनएच-31 पर हुई सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. 5 घायलों का इलाज चल रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज, फोरेंसिक साक्ष्य और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना की जांच की जा रही है." -अभिषेक सिंह, एसडीपीओ, बाढ़-2

इन लोगों की हुई मौतः मृतकों में रिशु कुमारी(5), नीरज कुमार(25), पार्वती देवी(50), भगतिनी(60) और निर्मला देवी(50) सभी हमीदपुर बारा के रहने वाले थे. कमला देवी(45) हिसुआ, कहरिया बेलदारी की रहने वाली थी. घायलों में इंदु देवी, नरहट, नीतू कुमारी, गिरियक, कौशल कुमार, किटू कुमार (4वर्ष), मीना देवी और रीता देवी, हमीदपुर बारा निवासी है जिनका पटना पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.

Next Story