कनाडा के 6 राजनयिकों को भारत ने भारत ने किया निष्कासित,

कनाडा के 6 राजनयिकों को भारत ने भारत ने किया निष्कासित,
X

नई दिल्ली। भारत-कनाडा के रिश्तों को एक और बड़ा झटका लगा है। कनाडा से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने के फैसले के बाद अब भारत सरकार ने देश से कनाडा के 6 राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला किया है।

विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए लिखा, 'भारत सरकार ने निम्नलिखित 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का निर्णय लिया है:'

स्टीवर्ट रॉस व्हीलर, कार्यवाहक उच्चायुक्त,

पैट्रिक हेबर्ट, उप उच्चायुक्त,

मैरी कैथरीन जोली, प्रथम सचिव

लैन रॉस डेविड ट्राइट्स, प्रथम सचिव

एडम जेम्स चूइपका, प्रथम सचिव

पाउला ओरजुएला, प्रथम सचिव।

19 अक्टूबर तक छोड़ना होगा देश

विदेश मंत्रालय ने बताया कि इन अधिकारियों को शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 को रात 11:59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़ना होगा। इससे पहले भारत ने सोमवार शाम को उच्चायुक्त स्टीवर्ट व्हीलर को तलब किया था और उन्हें बताया था कि भारत ने कनाडा से अपने अधिक राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है।4⁴4

Next Story