लिस ने आठ करोड़ का 60 लीटर ‘गोल्डन आयल’ (गांजा तेल) जब्त किया

दक्षिण ओडिशा के मलकानगिरी जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चित्रकोंडा पुलिस ने रविवार को 60 लीटर गांजा तेल जब्त किया, जिसकी बाजार कीमत लगभग आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है।
मलकानगिरी जिला पुलिस अधीक्षक विनोद पाटिल ने प्रेसवार्ता में बताया कि ओडिशा में यह पहली बार है जब गांजा का तेल बरामद किया गया है। यह तेल बेहद नशीला और कीमती होता है, जिसे “गोल्डन आयल” कहा जाता है और नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, रविवार पूर्वान्ह चित्रकोंडा पुलिस को तस्करी की विश्वसनीय सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम एस्सर चौक के पास स्थित जंगल में पहुंची। पुलिस को देखते ही तस्कर मौके से फरार हो गए।
घटनास्थल से पुलिस ने आठ मोटरसाइकिलें और उनकी डिक्की में रखे कई पैकेट बरामद किए, जिनमें गांजा का तेल भरा हुआ था। जांच में सामने आया कि यह तेल आंध्रप्रदेश भेजा जाना था।
जानकारी के मुताबिक, गांजा का तेल अत्यधिक नशे वाला पदार्थ होता है जिसे सिगरेट या अन्य नशीले पदार्थों में मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है। इसकी ऊंची कीमत और नशे की तीव्रता के कारण इसे “गोल्डन आयल” नाम से जाना जाता है।
