रायपुर में 60वां डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस कल से: तैयारियां पूरी, पीएम मोदी का रोड शो निरस्त

रायपुर में 60वां डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस कल से: तैयारियां पूरी, पीएम मोदी का रोड शो निरस्त
X



रायपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) रायपुर परिसर में 28 से 30 नवंबर तक होने वाले 60वें अखिल भारतीय डीजीपी–आईजी कॉन्फ्रेंस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे। हालांकि, पहले से प्रस्तावित उनका रोड शो कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।

पीएम मोदी इस दौरे में किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे और 30 नवंबर की शाम दिल्ली लौट जाएंगे।

अमित शाह और अजीत डोभाल भी रहेंगे मौजूद

अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में देशभर के:सभी राज्यों के डीजीपी केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) एनआईए, सीबीआई, रॉ के शीर्ष अधिकारी कुल मिलाकर करीब 500 आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य शीर्ष सुरक्षा सलाहकार भी तीनों दिन रायपुर में मौजूद रहेंगे।

कानून व्यवस्था, आतंकवाद और नक्सलवाद पर बड़ी चर्चा की संभावना

इस कॉन्फ्रेंस को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में विशेष सतर्कता है। सूत्रों के अनुसार, माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, नक्सलवाद पर कड़ी रणनीति, तथा आतंकवाद और कट्टरपंथ से निपटने के लिए महत्वपूर्ण फैसले और एक्शन प्लान पर चर्चा हो सकती है।

IIM रायपुर और शहर के प्रमुख इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का गहन मूल्यांकन किया गया है। शहर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Tags

Next Story