दुल्हन के ऊपर आ गया भूत....

X
By - भारत हलचल |5 Jun 2025 7:56 AM IST
एक शादी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब जयमाल के दौरान दुल्हन अजीब तरह से हंसने लगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन पर ‘भूत’ सवार हो गया. वीडियो में दुल्हन तेज-तेज हंसती दिख रही है, जबकि दूल्हा और बाकी लोग डर के मारे पीछे हटते नजर आते हैं. दुल्हन के कथित ‘भूतिया अवतार’ ने शादी में मौजूद लोगों को डरा दिया. कुछ ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह मंच पर तेज-तेज सिर हिलाने लगी. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कोई इसे ड्रामा बता रहा है तो कोई सचमुच की भूत-प्रेत की घटना.
Next Story
