माता-पिता हो जाएं सतर्क:: मिलावटी दूध बन गया २ बच्चो का काल

आगरा बाह रोड पर FSSAI (फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की टीम ने एक 5000 लीटर मिलावटी दूध से भरा टैंकर पकड़ा। इस दूध में मिलावट होने की पुष्टि होने पर इसे सड़क पर बहाकर नष्ट कर दिया गया। दूध की बाजार कीमत लगभग ₹1.25 लाख बताई जा रही है। आगरा के कागारौल इलाके में हाल ही में दो मासूम 11 महीने के आवान और 2 साल की माहिरा नकली दूध पीने के बाद दर्दनाक रूप से दुर्घटना का शिकार हुए। उनके पेट में तेज दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दोनों ने जान गंवा दी। इस घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत जाँच शुरू कर दी।
नकली दूध में क्या मिला?
खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि नकली दूध में पानी, यूरिया, डिटर्जेंट और अन्य रसायन मिलाए गए थे। यह दूध मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की एक डेयरी से आया था। इससे साफ पता चलता है कि यह “दूध” स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गया था।
FSSAI ने इस दूध की वीडियो जारी करते हुए कहा “आगरा में मिलावटी दूध की बड़ी सप्लाई पकड़ी गई। टैंकर जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर सख्त कार्रवाई होगी।”