मुंबई टला बड़ा हादसा, इंडिगो के विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकराया

नई दिल्ली।
मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा टल गया। बैंकॉक से मुंबई आ रहा इंडिगो एयरबस A321 विमान (फ्लाइट नंबर 6E-1060) लैंडिंग के दौरान रनवे से टकरा गया। यह घटना सुबह 3:06 बजे रनवे-27 पर हुई।
खराब मौसम और भारी बारिश के बीच विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकराया, जिसे एविएशन की भाषा में टेल स्ट्राइक कहा जाता है। हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना के बाद विमान को दोबारा उतारने की कोशिश की गई और लैंडिंग सफल रही।
---
DGCA करेगी जांच
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि औपचारिक जांच शुरू की जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी। फिलहाल विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और जांच व मरम्मत के बाद ही इसे उड़ान की अनुमति मिलेगी।
अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में खराब मौसम और लगातार बारिश को कारण माना गया है। हैरानी की बात यह रही कि एयरलाइन या क्रू की ओर से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को घटना की जानकारी तुरंत नहीं दी गई।
---
मुंबई में बारिश से हवाई यातायात प्रभावित
मुंबई में पिछले 24 घंटे से जारी भारी बारिश के चलते हवाई संचालन भी प्रभावित हुआ है। इस दौरान कम से कम 14 फ्लाइट्स को गो-अराउंड करना पड़ा यानी उतरने के बजाय दोबारा चक्कर लगाकर लैंडिंग करानी पड़ी।
---
इंडिगो का बयान
घटना पर इंडिगो ने बयान जारी कर कहा—
"हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। विमान को आवश्यक जांच और मरम्मत के बाद ही फिर से सेवा में लाया जाएगा।"
