भारी बारिश और बाढ़ से जम्मू रेल मार्ग ठप, 65 ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली जम्मू में चक्की नदी में आई बाढ़ और मिट्टी धंसने से रेल यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तरी रेलवे ने जानकारी दी कि रेल ट्रैक को हुए नुकसान के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, जबकि कई को बीच में ही रोककर गंतव्य बदलना पड़ा है। इस आपदा के चलते उत्तर भारत से जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर रेलवे के मुताबिक अब तक 65 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें दिल्ली, वाराणसी, कानपुर, अजमेर, पुणे, गुवाहाटी और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों से जम्मू तवी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली गाड़ियां शामिल हैं। 46 ट्रेनों का गंतव्य बदल दिया गया है यानी उन्हें बीच के स्टेशनों पर ही रोक दिया गया। इसके अलावा 24 ट्रेनें अपने तय प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेंगी, बल्कि बीच के बड़े स्टेशनों से शुरू की जाएंगी।
रेलवे ने बताया कि कई महत्वपूर्ण गाड़ियां जैसे नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जम्मू राजधानी, कोटा-जम्मू एक्सप्रेस, पुणे-जम्मू एक्सप्रेस, गुवाहाटी-जम्मू अमरनाथ एक्सप्रेस, अजमेर-जम्मू पूजा एक्सप्रेस और तिरुपति-जम्मू हमसफर एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा है। इनमें से कई ट्रेनों की बुकिंग पहले से पूरी हो चुकी थी, जिससे हजारों यात्रियों को अचानक यात्रा टालनी पड़ी। 3 ट्रेनों को आंशिक रूप से बहाल किया गया है, जबकि 5 गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह बहाल कर दिया गया है। वहीं, 3 ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया गया है ताकि यात्रियों को आंशिक राहत मिल सके।
इंजीनियरिंग की टीमें कर रही मरम्मत का काम
फिलहाल इंजीनियरिंग टीमें मौके पर पहुंचकर ट्रैक की मरम्मत और सुरक्षा का काम कर रही हैं। अधिकारियों के अनुसार जब तक मिट्टी धंसने और बाढ़ का असर पूरी तरह खत्म नहीं होता, तब तक रेल यातायात सामान्य होने की उम्मीद नहीं है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यात्रियों को किसी भी तरह की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन 139, रेलवे की वेबसाइट और एनटीईएस ऐप के जरिए अपडेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें।
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें...
12425 नई दिल्ली – जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस
12445 नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
22461 नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा श्री शक्ति एक्सप्रेस
12413 अजमेर – जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस
12469 कानपुर सेंट्रल – जम्मू तवी एक्सप्रेस
11077 पुणे – जम्मू तवी एक्सप्रेस
18101 टाटानगर – जम्मू तवी एक्सप्रेस
15653 गुवाहाटी – जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस
20985 कोटा – शहीद कैप्टन तुषार महाजन साप्ताहिक एक्सप्रेस
12265 दिल्ली सराय रोहिल्ला – जम्मू तवी एक्सप्रेस
शॉर्ट-टर्मिनेटेड (बीच में ही रोकी गई) प्रमुख ट्रेनें...
12426 जम्मू राजधानी (नई दिल्ली के बजाय बीच में रोकी गई)
11077 पुणे – जम्मू तवी (अंबाला कैंट तक ही चलाई गई)
11449 जबलपुर – श्री माता वैष्णो देवी कटरा (हजरत निजामुद्दीन पर समाप्त)
12355 पटना – जम्मू तवी (लुधियाना तक)
12237 वाराणसी – जम्मू तवी (जालंधर कैंट तक)
22317 सियालदह – जम्मू तवी (लुधियाना पर रोकी गई)
22941 इंदौर – शहीद कैप्टन तुषार महाजन (जालंधर कैंट तक)
शॉर्ट-ओरिजिनेटेड (बीच से शुरू की गई) प्रमुख ट्रेनें...
12414 जम्मू तवी – अजमेर पूजा एक्सप्रेस (दिल्ली जंक्शन से शुरू हुई)
12238 जम्मू तवी – वाराणसी एक्सप्रेस (जालंधर कैंट से शुरू हुई)
12356 जम्मू तवी – पटना एक्सप्रेस (लुधियाना से शुरू हुई)
11078 जम्मू तवी – पुणे एक्सप्रेस (अंबाला कैंट से शुरू हुई)
18310 जम्मू तवी – संबलपुर एक्सप्रेस (अमृतसर से शुरू हुई)
