नोएडा की कंपनी में लगी भीषण आग, सेक्टर 67 में धुएं और लपट से भरा आसमान, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-67 में एक स्थान पर मौजूद एक कंपनी में आग लगी। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने की मशक्कत कर रही हैं। आग की लपटें इतनी भयंकर हो गईं कि वे दूर से भी साफ दिखाई दे रही थीं। आग की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कुल 8 फायर टेंडर आग बुझाने में जुटे हैं।

फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह सूचना मिली थी कि सेक्टर-67 स्थित एक कंपनी में अचानक आग लग गई है। स्थानीय लोगों ने धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद आग की लपटें दिखने लगीं। कुछ ही देर में आग बेकाबू होकर भीषण रूप ले लिया। लेकिन अब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। फायरफाइटर्स लगातार पानी की बौछारें कर रहे हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।


नक्सलियों को पहुंचा बड़ा नुकसान

नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र के कुतुल, फरसाबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में शनिवार की सुबह से सुरक्षा बल और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ चल रही है। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचा है।

एसपी प्रभात कुमार के अनुसार, 12 जून से इस क्षेत्र में नारायणपुर, कोण्डागांव, कांकेर व दंतेवाड़ा जिले की डीआरजी, एसटीएफ व आइटीबीपी 53वीं वाहिनी बल की ओर से सम्मिलित अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दो दिन से कई बार मुठभेड़ हो चुकी है।

Next Story