छठ की तैयारी में दर्दनाक हादसा: बिहार में नहाय-खाय पर 7 लोगों की मौत

पटना/वैशाली/जमुई/बांका। छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ हुई, लेकिन बिहार के चार जिलों में इस पवित्र दिन मातम छा गया। गंगा में स्नान और जल लेने के दौरान 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई।
पटना में एक ही परिवार के तीन युवक गंगाजल लेने गए थे, लेकिन गहरी धारा में बह गए। बताया जा रहा है कि तीनों गोलिंदपुर घाट (खुसरूपुर) पर सफाई के बाद नहाने उतरे थे। एक का पैर फिसला तो दो और बचाने में कूद गए, लेकिन तीनों की जिंदगी लहरों में समा गई।
वैशाली में भी गंगाजल लेने गया एक युवक नहीं लौटा।
जमुई में प्रसाद के लिए जल लेने गए दो युवक गंगा में समा गए।
वहीं बांका में नदी में नहाने गए चार लोग डूबे, जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि बाकी को लोगों ने रेस्क्यू कर लिया।
छठ की तैयारी के बीच हुए इन हादसों से बिहार भर में शोक का माहौल है। प्रशासन ने सभी घाटों पर सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।
