डिजिटल वार': चीनी मीडिया ने AI वीडियो के जरिए उड़ाया ट्रंप का मजाक, कहा- 'सब मेरा शिकार है'

'
बीजिंग/वॉशिंगटन। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक युद्ध (Trade War) के साथ-साथ अब सोशल मीडिया पर 'प्रोपेगेंडा वार' भी तेज हो गया है। चीन के सरकारी मीडिया ने हाल ही में एक विवादित AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) वीडियो जारी किया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का खुलेआम उपहास उड़ाया गया है।
क्या है उस वीडियो में?
चीन द्वारा साझा किए गए इस एनिमेटेड वीडियो में एक पात्र (Character) को दिखाया गया है जिसने अमेरिकी झंडे वाली टोपी पहन रखी है। वीडियो में यह कैरेक्टर कहता नजर आ रहा है:
"तुम्हारा तेल, तुम्हारी जमीन, ये सब मेरा शिकार है।"
यह सीधा तंज ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' और अन्य देशों पर टैरिफ लगाने की आक्रामक नीतियों पर माना जा रहा है।
टैरिफ के फैसले के बाद बढ़ी तल्खी:
हाल ही में ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों (जिनमें चीन भी शामिल है) पर 25% टैरिफ लगाने की जो घोषणा की थी, यह वीडियो उसी के जवाब में चीन की तरफ से एक 'डिजिटल पलटवार' के रूप में देखा जा रहा है। चीनी मीडिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे अमेरिका के वैश्विक प्रभुत्व को चुनौती देने के रूप में पेश किया जा रहा है।
ग्लोबल मार्केट पर बढ़ेगा दबाव:
दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ती यह कड़वाहट वैश्विक बाजार के लिए अच्छे संकेत नहीं है। भीलवाड़ा के व्यापारी और निर्यातक भी इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि चीन और अमेरिका के बीच तनाव का असर अक्सर कच्चे माल की कीमतों और शिपिंग लागतों पर पड़ता है।
दुनिया भर की बड़ी खबरों के स्थानीय असर को समझने के लिए पढ़ते रहें 'भीलवाड़ा हलचल'।
