लॉन्च हुआ नया चैटिंग ऐप Bitchat Mesh, बिना इंटरनेट भी भेज पाएंगे मैसेज; Twitter को बनाने वाले ने ही इसे बनाया

नई दिल्ली। जैक डोर्सी ने सोमवार को iPhone के लिए एक नया Bluetooth-बेस्ड मैसेजिंग ऐप Bitchat Mesh लॉन्च किया है। इस ऐप की लॉन्चिंग Twitter के को-फाउंडर द्वारा एक नया पीयर-टू-पीयर (P2P) ऐप पेश करने के कुछ ही समय बाद हुई है, जिसे एक वीकेंड प्रोजेक्ट के तौर पर डेवलप किया गया है और जिसे चलाने के लिए इंटरनेट, फोन नंबर या ईमेल एड्रेस की जरूरत नहीं होती। ये ऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) और आइडेंटिटी वेरिफिकेशन को भी सपोर्ट करता है। फिलहाल ये ऐप App Store पर उपलब्ध है, लेकिन डोर्सी ने अभी तक Bitchat Mesh के Play Store पर आने की तारीख की घोषणा नहीं की है।

Bluetooth mesh नेटवर्क पर करता है काम

iPhone यूजर्स अब Bitchat Mesh को App Store से डाउनलोड कर सकते हैं, डोर्सी ने ये जानकारी X (पहले Twitter) पर दी। ऐप के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि ये ऐप इंटरनेट एक्सेस के बिना चैट करने की सुविधा देता है और Bluetooth mesh नेटवर्क पर काम करता है। Bitchat Mesh यूजर्स के बीच डायरेक्ट कनेक्शन को सपोर्ट करता है, लेकिन ये मैसेज को नेटवर्क के दूसरे पीयर्स के जरिए भी फॉरवर्ड करता है, जिससे यूजर्स Bluetooth रेंज से बाहर होने पर भी बातचीत कर सकते हैं।


यह विडियो भी देखें

नया Bitchat Mesh ऐप एक बेहद सिंपल इंटरफेस के साथ आता है, जो एक टर्मिनल के अंदर चैट जैसा लगता है- बिलकुल वैसे ही जैसे पुराने जमाने के इंटरनेट चैट रिले (IRC) सर्विसेज हुआ करते थे। इसमें यूजर किसी को 'फेवरेट' के तौर पर मार्क कर सकते हैं, मेंशन कर सकते हैं और अनचाहे कॉन्टैक्ट को ब्लॉक भी कर सकते हैं।

Bitchat के लिए जारी किए गए whitepaper में बताया गया है कि मैसेज Noise प्रोटोकॉल फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करके E2EE से प्रोटेक्ट किए जाते हैं। ये फीचर यूजर्स को ये वेरिफाई करने की सुविधा भी देता है कि जिससे वे चैट कर रहे हैं वह सही व्यक्ति ही है या नहीं। इसके लिए यूजर 'फिंगरप्रिंट' को आमने-सामने या किसी दूसरे ऑनलाइन चैनल पर मैच कर सकते हैं, और फिर उन्हें 'वेरिफाइड' के तौर पर मार्क कर सकते हैं।

ये भी ध्यान देने वाली बात है कि Bitchat Mesh के App Store लिस्टिंग में साफ लिखा है कि ऐप कोई भी डेटा कलेक्ट नहीं करता और ये बिना अकाउंट या सर्वर के काम करता है। ये ऐप iOS 16 या उसके बाद के वर्जन पर काम करता है, जबकि Android 8.0+ पर चलने वाले स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट जल्द दिया जाएगा।

Bitchat की वेबसाइट पर दिए गए एक सिक्योरिटी नोटिस में यूजर्स को चेतावनी दी गई है कि लोकल मैसेजेस की तुलना में प्राइवेट (1:1) चैट्स की अभी तक कोई एक्सटर्नल सिक्योरिटी रिव्यू नहीं हुई है, इसलिए इन्हें संवेदनशील जानकारी के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

iPhone यूजर्स App Store से Bitchat Mesh डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन ये ऐप अभी तक Play Store पर नहीं आया है। वहीं, तकनीकी जानकारी रखने वाले यूजर्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर, जो GitHub पेज से APK रिलीज को लिंक करती है, प्ले स्टोर लॉन्च से पहले ही ऐप को ट्राय कर सकते हैं।

Next Story