शादी अनंत अंबानी की, वसूली जनता…इसलिए ट्रेंड कर रहा #BOYCOTTJIO
मुंबई। देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी ने लोगों का ध्यान खींचा है। शाही शादी की तारीफ से ज्यादा आलोचना की जा रही है। इसकी खास वजह यह है कि अंबानी की कंपनी जियो ने मोबाइल रिचार्ज के दाम बढ़ा दिए हैं। इसको लेकर लोगों ने एक्स पर #BoycottJio और #bsnl_में_पोर्ट_करो ट्रेंड करवा रहे हैं।
देश में हो रही इस शाही शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब देख रहे हैं, लेकिन साथ यह भी कॉमेंट कर रहे हैं कि रिचार्ज के दाम बढ़ाकर शाही शादी के खर्च का भार भी जनता पर डाला जा रहा है। इसको लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्से का माहौल है। कई जगह लोगों ने प्रदर्शन भी किया है।
दरअसल अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की प्री-वेडिंग से लेकर लगातार कार्यक्रम अलग अलग जगहों पर आयोजित किए जा रहे हैं। हर कार्यक्रम में करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जस्टिन बीबर ने संगीत सेरेमनी में परफार्मेंस के 83 करोड़ रुपए लिए हैं। संगीत सेरेमनी में सलमान खान और अर्जुन कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी स्टेज परफॉर्मेंस दी। इस मौके पर पूरा अंबानी परिवार भी स्टेज पर नजर आया।