देश की पहली Bullet Train चलने की तारीख का ऐलान, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया किस दिन चलेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन

भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की पहली बुलेट ट्रेन चलने की तारीख का ऐलान कर दिया है। देश की पहली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद कॉरिडोर पर चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इसकी घोषणा की है, जिसमें गुजरात के हिस्से में पहला सेगमेंट सूरत से वापी तक लगभग 100 किमी तक ऑपरेशनल होने का लक्ष्य रखा गया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए साल के पहले दिन बताया कि सबसे पहले सूरत से बिलिमोरा तक का सेगमेंट खुलेगा। इसके बाद वापी से सूरत तक फिर वापी से अहमदाबाद, उसके बाद ठाणे से अहमदाबाद तक का खंड खुलेगा और बाद में मुंबई से अहमदाबाद तक का कॉरिडोर खोला जाएगा।
मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर पर चलेने वाली देश की पहली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन 15 अगस्त, 2027 तक शुरू हो सकती है। यह तारीख स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी होने के कारण विशेष महत्व रखती है, क्योंकि पहले भी बुलेट ट्रेन को 15 अगस्त, 2022 तक शुरू करने की योजना थी, लेकिन अब यह लक्ष्य 2027 का है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन 15 अगस्त, 2027 को बनकर तैयार हो जाएगी।
