दिल्ली के पूर्व CM केजरीवाल की सुरक्षा में चूक, पदयात्रा के दौरान शख्स ने Liquid फेंकने का किया प्रयास
X
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। शनिवार शाम दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर लिक्विड फेंकने का प्रयास किया। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में एक शख्स हाथ में छोटी शीशी लिए आप नेता की तरफ बढ़ता है।
युवक केजरीवाल पर कुछ स्पे करने का प्रयास करता है कि इससे पहले उनके आसपास मौजूद आप कार्यकर्ता और पूर्व सीएम के सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ लेते हैं। चंद सेकंड की वीडियो में दिख रहा है कि अपने नेता पर हमले के प्रयास से गुस्साई भीड़ आरोपी युवक की जमकर पिटाई लगाती है। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी आरोपी को भीड़ से किसी तरह बचाकर लेकर जाते हैं।
Next Story