सीएम मोहन यादव ने बेटे की शादी सामूहिक विवाह में कर रचा मिसाल: , धीरेंद्र शास्त्री और बाबा रामदेव की टिप्पणियां बनी चर्चा का विषय

मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ अभिमन्यु यादव का विवाह आज सामूहिक कन्या विवाह समारोह में संपन्न हो रहा है। सीएम ने बेटे की शादी पारंपरिक वैभव और महंगी डेस्टिनेशन वेडिंग से दूर रखते हुए साधारण सामाजिक रीति से करने का निर्णय लिया है। उनका यह कदम सामाजिक समानता और सरलता की मिसाल बन गया है।
कार्यक्रम में शामिल हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय पूरे देश में एक सकारात्मक संदेश देगा। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश का मुखिया अपने बेटे की शादी सामूहिक विवाह में करा सकता है, तो इससे लोगों में भी यह धारणा मजबूत होगी कि दिखावे और खर्चीली शादियों से बचा जा सकता है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह एक नया चलन बनेगा और लोग प्रेरित होंगे कि वे भी अपने बच्चों का विवाह ऐसे सामाजिक आयोजनों में कराएं।
धीरेंद्र शास्त्री ने माहौल को हल्का करते हुए मजाक में कहा कि इसका यह अर्थ नहीं कि लोग उनसे भी विवाह कराने की बात करने लगें। इस पर उपस्थित लोगों में ठहाके गूंज उठे। उसी दौरान बाबा रामदेव ने भी मुस्कुराते हुए कहा कि चिंता मत करो महाराज, आपका विवाह भी हम इसी सामूहिक विवाह समारोह में ही कराएंगे। इस पर शास्त्री जी भी हंस पड़े।
बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि इस मंच की सबसे बड़ी खूबी यह है कि एक ओर मुख्यमंत्री का बेटा फेरे ले रहा है और दूसरी ओर एक साधारण परिवार का बेटा। यही सच्चे अर्थों में सामाजिक समानता और एकता की पहचान है।
