राशन कार्ड धारकों को सरकार ने दिया तोहफा...E-kyc की अंतिम तारीख को बढ़ाया आगे

राशन कार्ड धारकों को सरकार ने दिया तोहफा...E-kyc की अंतिम तारीख को बढ़ाया आगे
X

नई दि‍ल्‍ली । भारत में आज भी कई लोग गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं. इन लोगों के लिए सरकार बीपीएल और फ्री राशन जैसी सुविधाएं चलाती है. ऐसे में फ्री में राशन लेने के लिए भी सरकार की तरफ से कुछ औपचारिकताएं होती हैं जिन्हें आवेदकों को पूरा करना होता है, इन औपचारिकताओं के बगैर आवेदक फ्री राशन के लिए मान्य नहीं होता है. इन्ही में से एक औपचारिकता राशन में ई- केवाइसी की भी है, जिसमें अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ना होता है. जिन्होंने अपना राशन कार्ड आधार कार्ड से नहीं जोड़ा है उन्हें अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार ने ई- केवाइसी की समय सीमा बढ़ा दी है.

ये है राशन को आधार से लिंक करने की लास्ट डेट

सरकार ने आधार को रोशन से लिंक करने के लिए पहले समय सीमा 30 जून 2024 रखी थी. लेकिन अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 तक कर दिया है. इससे पहले भी सरकार कई बार राशन के आधार से जोड़ने की तारीखों को बढ़ा चुकी है. राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना जरूरी है, जिससे कि सही व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंच सके. सरकार ने फरवरी 2017 में पीडीएस के तहत लाभ लेने के लिए राशन को आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया था.

इस तरह से कर सकते हैं आधार को राशन से लिंक

1-इसके लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए सरकार ने हर राज्य के लिए अलग पोर्टल बनाया हुआ है.

2-पोर्टल पर जाने के बाद आपको राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा. यहां से आप अपना ई-केवाइसी का प्रोसेस शुरू कर पाएंगे.

3-इसके बाद लिंक करने की प्रकिया को पूरा करने के लिए आपसे राशन कार्ड का नंबर, आधार कार्ड का नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा.

4-इसके बाद आपको सबमिशन बटन पर क्लिक करना होगा.

5-इसके बाद आपको एक ओटीपी वाला मैसेज प्राप्त होगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा, इसके दर्ज करते ही आपका आधार आपको राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा.

7- इसकी जानकारी आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए प्राप्त हो जाएगी.

8- इन सभी प्रक्रिया में सबसे जरूरी है आपका आधार आपके रजिस्टर्ड मोबाइल से लिंक होना.

Next Story