दूरदर्शन के ‘लोगो’ का बदला रंग तो ममता को आया गुस्सा, EC तक पहुंची बात

दूरदर्शन के ‘लोगो’ का बदला रंग तो ममता को आया गुस्सा, EC तक पहुंची बात
X

दूरदर्शन के न्यूज चैनल के लोगो का रंग बदलने पर बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाए कि चुनाव के दौरान केंद्रीय प्रसारण मंत्रालय ने ऐसा कैसे किया? चुनाव आयोग को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने मांग की कि पुराने नीले रंग को तुरंत वापस लाने के लिए कदम उठाए जाएं.

ममता बनर्जीने शनिवार शाम को अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जब देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, मैं दूरदर्शन के लोगो की भगवाकरण से हैरान हूं. यह बिल्कुल गैरकानूनी है.” बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ”जब पूरे देश की जनता वोटिंग के मूड में है तो चुनाव आयोग इस गेरुआ समर्थक काम की इजाजत कैसे दे सकता है? दूरदर्शन के लोगो में मूल नीला रंग तुरंत वापस लाया जाना चाहिए.”लोगो के बदलने पर विवाद, ममता नाराज

बता दें कि इसके पहले पर इंडियन क्रिकेट टीम की प्रैक्टिश करने के दौरान जर्सी का रंग बदला था, तो उस समय भी ममता बनर्जी ने सवाल उठाते हुए भगवाकरण का आरोप लगाया था.

दूरदर्शन के समाचार चैनल प्रसार भारती ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह एक नए रंग में आ रहा है. रंग बदलने के बाद कई विरोधियों ने इसका मजाक उड़ाया और इसे ‘बीजेपी का प्रोपेगेंडा भारती’ बताया. इससे पहले पिछले साल दूरदर्शन (डीडी) इंडिया के लोगो का रंग बदला गया था.

लोगो बदलने के विवाद पर दूरदर्शन ने दी सफाई

राज्यसभा में टीएमसी के सांसद और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार ने ट्वीट किया, “प्रसार भारती के पूर्व सीईओ के रूप में चुनाव से ठीक पहले दूरदर्शन के लोगो का भगवाकरण देखकर दुख होता है. यह एक ‘तटस्थ’ सार्वजनिक प्रसारक और एक पक्षपाती सरकार या शासन के साथ एक धर्म और संघ परिवार के रंग को शामिल करके मतदाताओं को प्रभावित करेगा!”

डीडी नेशनल का लोगो भी बदलकर गेरुआ रंग में नीला कर दिया गया है. हालांकि, प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी रंग बदलने के पीछे राजनीति या गेरुआकरण नहीं देखते हैं. यह गेरुआ कहां है. यह नारंगी है.

द्विवेदी ने तर्क दिया, ”कभी-कभी डीडी लोगो का रंग बदल दिया जाता है. और कौन नहीं जानता कि नारंगी, पीला या काला रंग सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करते हैं. प्रसार भारती के सीईओ ने कहा, ‘पिछले साल की शुरुआत में डीडी नेशनल और डीडी इंडिया के लोगो का रंग बदला गया था. किसी ने कोई सवाल नहीं पूछा? लेकिन हमने सिर्फ रंग नहीं बदला. आधुनिक उपकरण लाए, स्टूडियो बदला, लेकिन कोई भी यह सब नहीं कह रहा है.

बता दें कि 1 अप्रैल, 1976 को जब दूरदर्शन की शुरुआत हुई तो इसका लोगो तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी द्वारा चुना गया था. असेंबल का संगीत पंडित रविशंकर और उस्ताद अली आमद हुसैन खान द्वारा तैयार किया गया था. वह लोगो अभी भी चल रहा है.

Next Story