माली में पांच भारतीयों का अपहरण, अल-कायदा और ISIS के आतंकियों पर शक

माली में पांच भारतीयों का अपहरण, अल-कायदा और ISIS के आतंकियों पर शक
X


नई दिल्ली। पश्चिम अफ्रीकी देश माली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां पांच भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस अपहरण के पीछे अल-कायदा और ISIS से जुड़े आतंकी गुटों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि अपहृत सभी भारतीय वहां एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। ये लोग माली के गाओ क्षेत्र में काम कर रहे थे, जो लंबे समय से जिहादी आतंकियों की गतिविधियों का गढ़ माना जाता है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हथियारबंद आतंकियों ने भारतीयों को तब अगवा किया जब वे काम से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने उनके वाहनों को बीच रास्ते में रोका और बंदूक की नोक पर उन्हें जंगल की ओर ले गए।

भारतीय दूतावास ने माली सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क साध लिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि “हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और भारतीय नागरिकों की सुरक्षित रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।”

माली में पिछले कुछ वर्षों से अल-कायदा इन द इस्लामिक मगरेब (AQIM) और इस्लामिक स्टेट इन सहारा (ISIS-Sahel) जैसे आतंकी संगठन सक्रिय हैं। कई बार विदेशी नागरिकों के अपहरण और फिरौती की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी मांगा जा रहा है।

> माली की स्थिति लगातार अस्थिर बनी हुई है, और इस घटना ने एक बार फिर वहां काम कर रहे विदेशी कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Next Story