सुनेत्रा पवार बन सकती हैं महाराष्ट्र की नई डिप्टी सीएम; अजित पवार के निधन के बाद NCP में बड़ी हलचल

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं महाराष्ट्र की नई डिप्टी सीएम; अजित पवार के निधन के बाद NCP में बड़ी हलचल
X


​मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन के बाद रिक्त हुए पद को भरने के लिए उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार का नाम सबसे आगे चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को होने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) विधायक दल की बैठक में उन्हें औपचारिक रूप से नेता चुना जा सकता है।

वैसे तो सुनेत्रा पवार के साथ छगन भुजबल का नाम भी डिप्टी सीएम की रेस में है. क्यों कि वह ओबीसी के बड़े नेता हैं. अजित पवार के उत्तराधिकारी के रूप में उनके नाम की चर्चा भी जोरों पर है. इसकी बड़ी वजह ये भी है कि भुजबल लंबे समय से महाराष्ट्र की राजनीति में एक्टिव हैं. वह पूरे प्रदेश की राजनीति अच्छे से समझते भी हैं. वहीं सुनेत्रा पवार के नाम की चर्चा इसलिए है क्यों कि वह अजित पवार की पत्नी हैं और अजित के अंतिम संस्कार के बाद छगन भुजबल ने खुद उनसे मुलाकात भी की थी.

​मुख्यमंत्री फडणवीस की भी सहमति

​जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सुनेत्रा पवार के नाम पर अपनी सहमति जता दी है। यदि वह इस पद की शपथ लेती हैं, तो वह महाराष्ट्र के इतिहास में उपमुख्यमंत्री बनने वाली पहली महिला होंगी। शुक्रवार को एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं—प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और सुनील तटकरे—ने सुनेत्रा पवार से मुलाकात कर भविष्य की रणनीति पर चर्चा की है।

​अजित पवार का विमान हादसे में हुआ था निधन

​बता दें कि बुधवार (28 जनवरी) को बारामती में एक निजी विमान हादसे में अजित पवार का दुखद निधन हो गया था। उनके निधन से राज्य में शोक की लहर है और महायुति सरकार में नेतृत्व को लेकर बड़ा शून्य पैदा हो गया है। अजित पवार के पास वित्त और आबकारी जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे, जिन्हें अब सुनेत्रा पवार को सौंपे जाने की चर्चा है।

​शरद पवार के साथ विलय की अटकलें

​अजित पवार के निधन के बाद राज्य में एक और बड़ी राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों गुटों (अजित पवार और शरद पवार) के बीच दूरियां कम हो रही हैं। शरद पवार के भी महायुति गठबंधन में शामिल होने या दोनों पार्टियों के विलय की संभावनाओं पर राजनीतिक गलियारों में मंथन शुरू हो गया है। पुणे नगर निगम चुनाव में दोनों गुटों ने पहले ही साथ आने के संकेत दिए थे।

Next Story