लॉरेंस बिश्नोई: भाई अनमोल की गिरफ्तारी पर NIA ने की 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा

X
By - राजकुमार माली |25 Oct 2024 10:42 AM IST
नई दिल्ली। बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर में हुई फायरिंग के चलते एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चाओं में है। वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी लॉरेंस बिश्नोई गैंग को पकड़ने के लिए कोई रास्ता नहीं छोड़ना चाह रही है।
बता दें कि एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। अनमोल पर 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में आरोपपत्र दाखिल किया गया है।
हाल ही में मुंबई में चल रही जांच, खासकर एक राजनीतिक दल से जुड़ी गतिविधियों के सिलसिले में उसका नाम सुर्खियों में आया था।
सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग में भी था अनमोल का नामअनमोल इस वर्ष की शुरुआत में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में भी वांछित है।
Next Story
