अब बिना OTP नहीं मिलेगा ट्रेन का तत्काल टिकट, रेलवे ने वेरिफिकेशन अनिवार्य किया

नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए तत्काल टिकट प्रणाली में बड़ा बदलाव किया गया है। रेलवे ने आरक्षण काउंटरों पर भी ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) आधारित तत्काल टिकट बुकिंग को अनिवार्य कर दिया है। नई व्यवस्था अगले कुछ दिनों में देशभर के सभी स्टेशनों पर लागू हो जाएगी।
रेलवे के अनुसार, इस नियम से टिकट लेने की प्रक्रिया और पारदर्शी व सुरक्षित होगी। अक्सर तत्काल टिकट पाने में आने वाली अव्यवस्था और एजेंटों की दखल को रोकने में यह प्रणाली कारगर मानी जा रही है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में ऑनलाइन टिकट प्रणाली को सुरक्षित बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जुलाई 2025 से ऑनलाइन तत्काल टिकटों के लिए आधार-आधारित ओटीपी सिस्टम लागू किया गया था। अब यही सुविधा ऑफलाइन काउंटर बुकिंग पर भी लागू की जा रही है।
नई व्यवस्था के बाद तत्काल टिकट बुक कराते समय यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही टिकट जारी किया जाएगा।
