सैंड आर्टिस्ट ने डेढ़ सौ टन रेत में बनाई योग करते PM की प्रतिमा

सैंड आर्टिस्ट ने डेढ़ सौ टन  रेत में बनाई योग करते PM की प्रतिमा
X


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सैंड आर्ट कला का लोहा मनवा चुके सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने पुष्कर स्थित रेतीले धोरों के बीच नेशनल स्टैंडर्ड पार्क में 21 फुट लंबी और 25 फुट चौड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पद्मासन में बैठे सैंड आर्ट प्रतिमा बनाई। इस दौरान पुष्कर विधायक और कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत और पालिका अध्यक्ष कमल पाठक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने बताया कि प्रतिमा को बनाने में उन्हें पांच दिन लगे।पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम गनाहेड़ा में जन्मे सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने बताया कि आज पूरा विश्व स्वस्थ जीवन शैली के संबंध में भारत की ओर देख रहा है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का संदेश दिया। योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलवाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी भूमिका रही है। इस वर्ष की थीम योगा फॉर सेल्स एंड सोसाइटी थीम रखी गई है। योग स्वास्थ्य के लिए एक मात्र सक्षम साधन है।

Tags

Next Story