अब दिल्ली में बजेगी नमो भारत की सीटी, PM मोदी कल दिखाएंगे हरी झंडी, मेट्रो की इन लाइन से जुड़ेगी

अब दिल्ली में बजेगी नमो भारत की सीटी, PM मोदी कल दिखाएंगे हरी झंडी, मेट्रो की इन लाइन से जुड़ेगी
X

दिल्ली से मेरठ के बीच सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए खुशखबरी है। गाजियाबाद के बाद अब नमो भारत ट्रेन की सीटी दिल्ली में भी बजने को तैयार है। कल पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे।रैपिड रेल नमो भारत का दायरा बढ़ने जा रहा है। रविवार को ट्रेन दिल्ली पहुंच जाएगी। इसके बाद मेरठ साउठ से दिल्ली के आनंद विहार तक का सफर महज 40 मिनट में पूरा हो सकेगा। 160 से 165 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन के नए सफर को पीएम हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही न्यू अशोक नगर स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद ट्रेन 55 किमी. का सफर तय करने लगेगी। इसमें 11 स्टेशन हैं।

न्यू अशोकनगर से जुड़ते ही मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली के लाखों लोगों के लिए सफर आसान हो जाएगा। फिलहाल नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण तक 42 किमी. के खंड पर चल रही है। दिल्ली न्यू अशोकनगर तक 13 किमी. का संचालन और बढ़ जाएगा। 20 अक्तूबर 2023 को साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर के प्राथमिक खंड पर नमो भारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई थी।

संचालन के लिए तैयार दिल्ली सेक्शन

छह मार्च 2024 को मोदीनगर नार्थ तक का खंड संचालित किया गया। इसे 18 अगस्त 2024 को आठ किलोमीटर और बढ़ाते हुए मेरठ साउथ तक विस्तार दिया गया। मौजूद समय में दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन का 13 किलोमीटर का अतिरिक्त हिस्सा संचालन के लिए तैयार है। इस विस्तार के साथ नमो भारत कॉरिडोर का परिचालित खंड अब 42 किलोमीटर से बढ़कर कुल 11 स्टेशन के साथ 55 किलोमीटर का हो जाएगा।

न्यू अशोकनगर से किराया

स्टेशन स्टैंडर्ड प्रीमियम

आनंद विहार 30 45

साहिबाबाद 50 75

गाजियाबाद 60 90

गुलधर 70 105

दुहाई 80 120

.दुहाई डिपो 90 135

मुरादनगर 100 150

मोदीनगर साउथ 120 180

मोदीनगर नोर्थ 130 195

मेरठ साउथ 150 225

( किराया रुपये में है )

मेट्रो के ब्लू एवं पिंक लाइन से जुड़ेगी

आरआरटीएस कॉरिडोर का आनंद विहार स्टेशन पर आने वाले दिनों में यात्रियों की भीड़ अधिक जुटने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल आनंद विहार से मेट्रो की पिंक एवं ब्लू लाइन दोनों जुड़ रही है। यहां से एक लाइन दिल्ली और दूसरी लाइन वैशाली व कौशांबी से जुड़ रही है। ऐसे में गाजियाबाद से हजारों की संख्या में जो लोग दिल्ली नौकरी करने जाते हैं, उनके लिए आनंद विहार से गाजियाबाद आना आसान होगा।

इसी साल पहुंच सकती है सराय काले खां

20 अक्तूबर को नमो भारत ट्रेन के एक वर्ष पूरा होने पर केंद्रीय शहरी आवास एवं विकास और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्रेन से सफर के दौरान दिसंबर तक ट्रेन के सराय काले खां तक पहुंचने की बात कही थी। इसी साल मेरठ में भी ट्रैक का विस्तार होगा। मेरठ क्षेत्र में एलिवेटेड और अंडरग्राउंड दोनों खंड पूरे हो चुके हैं। मेरठ साउथ से आगे परतापुर, रिठानी और शताब्दी नगर स्टेशनों पर बिजली आपूर्ति सफलतापूर्वक आरंभ कर दी गई है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है कि जून-2025 तक मोदीपुरम तक रैपिड संचालन का लक्ष्य है।

रविवार को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से वैशाली मेट्रो तक नहीं चलेंगे वाहन

पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। रविवार की सुबह सात बजे से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार से यूपी गेट तक वाया मोहननगर-वसुंधरा और वैशाली तक रूट डायवर्जन रहेगा।

एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह सात बजे से मोहननगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार के मध्य सभी प्रकार वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। मोहन नगर से यूपी गेट प्रवेश द्वार तक भी हल्के, भारी या व्यवसायिक वाहन भी नहीं चला सकेंगे। करन गेट गोल चक्कर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार और रोटरी गोल चक्कर से नागद्वार होकर हिंडन एयरफोर्स की ओर भी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

इन मार्गों पर वाहनों का संचालन रविवार की सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक बंद रहेगा। यातायात पुलिस सुबह सात बजे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से वैशाली मैट्रो के तक तैनात रहेगी। इसके साथ ही 13.5 किमी क्षेत्र में मुख्य और संपर्क मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएंगी। उन्होंने बताया कि मेरठ-दिल्ली मार्ग पर वाहनों को संचालन जारी रहेगा।

यातायात व्यवस्था से जनता को न हो परेशानी : मुख्य सचिव

प्रधानमंत्री के पांच जनवरी के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की। कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि रोड मैप ऐसा होना चाहिए कि आम जनता को यातायात संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े।

जिलाधिकारी गाजियाबाद इंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सफाई व्यवस्था, सुंदरीकरण, लाइटिंग सभी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक ली, जिसमें सभी अधिकारियों को कार्य आवंटित किए गए और जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

Next Story